कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया
इटारसी । आयुक्त उच्च शिक्षा म.प्र. शासन, भोपाल के निर्देशानुसार एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु *"कारगिल विजय दिवस"* का आयोजन किया गया। इस दिवस पर सूबेदार करतार सिंह, सूबेदार संजय कुमार पांडा, सूबेदार श्रीकांत वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि यह दिवस हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करने वाले साहस और बलिदान की भावना को जीवित रखने का एक सतत आह्वान है। सूबेदार करतार सिंह ने बताया कि स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। यह दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। सूबेदार संजय कुमार पंडा ने बताया कि हमारे लिए सभी धर्म और जाति के लोग समान है। बताया कि हमारे जीवन में सच बोलना, अनुशासन, ईमानदारी, समय प्रबंधन हो तो व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है। सूबेदार श्रीकांत वर्मा ने कहा कि सेवा में आने के लिए संघर्ष आवश्यक है। एक सैनिक अपनी कुर्बानी के लिए कभी पीछे नहीं हटता है, वह देश के लिए अपनी जान खुशी-खुशी निछावर कर देता है। वक्ता श्री रविन्द्र चौरसिया ने बताया यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में देश भक्ति की भावना उत्पन्न करना है जिससे वह भविष्य में देश के प्रति अपना योगदान दे सके। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि यह अवसर देश को अपने सैनिकों के अद्वितीय साहस और वीरता की याद दिलाता है जिन्होंने देश के गौरव की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।अंत मे परिचर्चा, विचार गोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी, एवंक्यूमेंट्री आदि विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री स्नेहांशु सिंह, श्री रविंद्र चौरसिया, श्रीमती पूनम साहू, डॉ मुकेश चंद बिष्ट, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, श्री अनिल मोहबे, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. प्रिया कलोसिया, कु. करिश्मा कश्यप, कु. क्षमा वर्मा, कु. तरुणा तिवारी, श्रीमती शोभा मीना, श्री मंथन दुबे एवं छात्राएं उपस्थित थी।
प्राचार्य
डॉ. आर. एस. मेहरा