भोलेनाथ के श्रंगार में दिया दिव्य चतुर्भुज भगवान विष्णु का स्वरूप
हरदा। पवित्र सावन माह के द्वितीय सोमवार और श्रावणी एकादशी के पुण्य अवसर पर हरदा मंडी प्रांगण स्थित श्री पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का श्रंगार हुआ, जिसमें महादेव अपने दिव्य चतुर्भुज भगवान विष्णु के स्वरूप में दिखाई दे रहे हैं,,, कलाकार जयकृष्ण चांडक का इस मंदिर में विगत इक्कीस सालों में सतत् अन्ठयानवेवां श्रृंगार है, करीब आठ घंटे लगे पूर्ण करने में,,, श्रृंगार में मिट्टी, रंग, चमकदार कपडा, लेंस, चुनरी कपड़ा, फूलों की माला और रांगोली का उपयोग किया है, भाई रोहित सोनी का सहयोग रहा ।