स्थापना दिवस सह तुलसी जयंती समारोह 10 अगस्त को, तीन साहित्यकार होंगे सम्मानित
रांची : 10 अगस्त को झारखंड हिन्दी साहित्य संस्कृति मंच के स्थापना दिवस, तुलसी जयंती समारोह में शहर के तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। हिन्दी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिमकर श्याम एवं अनिता रश्मि को 'साहित्य संस्कृति सम्मान' प्रदान किया जायेगा। अहिन्दी भाषी डॉ सुरिन्दर कौर नीलम को 'हनुमान सरावगी हिन्दी साहित्य सम्मान' से अलंकृत किया जायेगा।
यह आयोजन वाईबीएन यूनिवर्सिटी, नामकुम के सभागार में संपन्न होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य (डॉ) धर्मेन्द्र उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वाईवीएन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सत्यदेव पोद्दार एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य (हिंदी विभाग) डॉ नंद जी दुबे रहेंगे। डॉ जंग बहादुर पांडे पूर्व विभाग अध्यक्ष हिंदी रांची विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता होंगे। इस अवसर पर मंच के संरक्षक विनय सरावगी, वाईबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव एवं शहर के अनेक साहित्यकार, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव करेंगे।
मंच के सचिव बिनोद सिंह गहरवार ने बताया इस कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में स्थापना दिवस, तुलसी जयंती और सम्मान समारोह होगा तथा दूसरे सत्र में काव्य-गोष्ठी होगी। समारोह में अन्य साहित्यिक मंचों के लोग भी शामिल होंगे।