इटारसी। सीधी जिले के निवासी पंडित एवं श्री बूढ़ी माता मंदिर के मुख्य पुजारी विनोद कुमार त्रिपाठी वर्ष 25 जुलाई 1991 में इटारसी आये थे।और उन्होंने अपना काम शुरू किया।सबसे पहले उन्होंने तीन वर्ष तक संस्कृत विद्यालय में बच्चों को संस्कृत की शिक्षा उसके बाद 11 अगस्त 1994 से श्री बूढ़ी माता के सेवा में लग गये।आज श्री त्रिपाठी ने बूढ़ी माता मंदिर में 31 वर्ष पूर्ण किये है। श्री श्री बूढ़ी माता समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि आज मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनोद कुमार त्रिपाठी ने पूरी ईमानदारी से माता की सेवा करने में 31 वर्ष पूरे किये है।उन्होंने मंदिर परिसर में ही रहकर 24 घण्टे माता की सेवा सच्ची श्रद्धा से की है।और आगे भी वही करते रहेंगे।पंडित जी बहुत ही मिलनसार है। मंदिर की सभी व्यवस्थाओं को पूरी ईमानदारी से देखते है।उनके दोनों बच्चों की शिक्षा भी मंदिर परिसर और इटारसी में हुई है।हमेशा पुजारी जी मंदिर में 24 घण्टे उपस्थित रहते है।क्षेत्रीय विधायक एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा का भी पुजारी जी को बड़ा स्नेह मिलता है।पंडित जी पूरी सेवाभाव से माता जी की सेवा कर रहे है।
Tags:
समाचार