ad

अलविदा रजिस्टर्ड खत : डाकविभाग का परिवर्तन - विवेक रंजन श्रीवास्तव भोपाल


अलविदा रजिस्टर्ड खत : डाकविभाग का परिवर्तन

       "जब समय की अंगूठी घिसकर अप्रासंगिक  हो जाती है , उसे नए नगीने के साथ बदल दिया जाता है। पंजीकृत डाक के साथ भी ऐसा ही होने को है  वह, जो दशकों से भरोसे और सुस्त धीमी दुनिया का प्रतीक था, अब १ सितंबर २०२५ से एक आधुनिक, तेज़, डिजिटल स्पीड पोस्ट में समाहित हो रहा है। ब्रिटिश काल से रजिस्टर्ड पोस्ट प्रचलन में चली आ रही थी । हमेशा महत्वपूर्ण  दस्तावेज़ इसी सेवा से भेजे जाते थे।ये पत्र अदालतों में मान्य, ग्रामीण इलाकों में भरोसेमंद, और शहरों में एक पक्की पहचान वाले थे । जैसे-जैसे डिजिटल युग का बढ़ता प्रभाव पड़ा, इसकी खपत में दस वर्षों में लगभग २५% की गिरावट आई है ।इसकी संख्या २०११-१२ के २४४.४ मिलियन से घटकर २०१९-२० में यह १८४.६ मिलियन रही ।

डाक विभाग ने घोषणा की है कि १ सितंबर से Registered Post सेवा बंद नहीं की जा रही, बल्कि इसे Speed Post में विलयित किया जा रहा है । यानी सुरक्षा और ट्रैकिंग की खासियत अब तेज़ और कुशल स्वरूप में होंगी । पुराने की पहचान अब नए के स्पंदन में शामिल हो रही है।

विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण ,

विज्ञान और आधुनिकता, परंपरा और भावनात्मकता  यह द्वन्द्व ही ऐसे परिवर्तनों  का मूल प्रश्न बनता है। Registered Post, जो दस्तावेज़ों की सम्प्रेषण में समय की कसौटी था, आज एक नए स्वरूप में पुनरुत्थित हो रहा है। लेकिन क्या उस शुद्ध दृश्यता, उस कागज़ के स्पर्श, उस  लेटर के साहचर्य का अभाव हमें भावनात्मक रूप से खाली नहीं करता?

हम गुजर रहे हैं एक ऐसे पुल से जहाँ पारंपरिक विश्वास का खटारा उपक्रम ढह रहा है, और आधुनिक गति की चमक उस पर झिलमिला रही है। Registered Post  विदा ले रही है, लेकिन पुराने पत्रों में, उसकी ख़ुशबू, उसकी मुहर, उसकी शांति बनी रहेगी। जैसे टेलीग्राम बिदा हो गया, बुक पोस्ट बिदा हो गई, उसकी जगह ज्ञान पोस्ट ने ले ली, रजिस्ट्री भी स्पीड पोस्ट में घुल मिल जाएगी।

 - विवेक रंजन श्रीवास्तव भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post