53 लाख के विकास कार्यों का 18 अगस्त को विधायक करेंगें भूमिपूजन
इटारसी। शहर के वार्ड 12, 13, 14 व 19 में विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि वार्ड 19 में 18 अगस्त शाम 4 बजकर 30 मिनिट पर भारत माता चौराहा के पास सड़क और नाली निर्माण का भूमिपूजन होगा। इसकी लागत 14 लाख रुपये है। इसी तरह न्यास कालोनी वार्ड 13 में शाम 4:00 बजे साईं मंदिर के पास विधायक निधि से प्रस्तावित कार्य पार्क निर्माण लागत 8 लाख, अरविंद शर्मा के निवास के सामने बालक पार्क एवं आंगनबाड़ी केंद्र लागत 15 लाख, वार्ड 14 और 12 में दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण 16 लाख रुपये से होगा।
नपाध्यक्ष चौरे ने बताया कि कुल 53 लाख रुपये से निर्माण कार्य होंगे।
Tags:
समाचार