पुलिस कर्मियों की सूनी कलाई पर महिला मोर्चा ने बांधी राखी
सिवनी मालवा । महिला मोर्चा ने नगर के थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की सुनी कलाई पर राखी बांधी ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मी अपनी अपनी बहनो से राखी नहीं बनवा पाए सभी बहनों ने राखी बांधकर एवं मिठाई खिलाकर पुलिस भाईयो की दिग्रायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की महिला मोर्चा के सदस्यों ने कहा हमें पुलिस भाइयों पर गर्व है वह दिन रात हमारी सुरक्षा करती है इसलिए हमें भी समय-समय पर उनके सम्मान का भी ध्यान देना चाहिए यह सभी का कर्तव्य है
Tags:
समाचार