दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सत्संग के साथ मिला नैतिक शिक्षा का ज्ञान : हिंदू समाज की स्थिति पता लगाने हेतु सत्संग आवश्यक
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का साप्ताहिक सत्संग आज स्टेशन के सामने स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ।
प्रारंभ में रीढ़ की हड्डी सीधी कर तीन बार ॐ का उच्चारण करते हुए विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का तेरह बार जाप किया। तदोपरांत श्री राम स्तुति एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी ने कहा कि समाज के साथ खुद को जोड़ने के लिए सप्ताह में एक दिन सत्संग में जाने के लिए समय निकालना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष महेश वालेचनी ने कहा कि प्रत्येक दिन एक घंटा समय निकालकर समाज के एक दो व्यक्तियों से मिलकर हिंदू समाज की स्थिति और हिंदू संगठन के बारे में जानकारी देना चाहिए।
विहिप उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया ने कहा कि अपनी आय का कुछ अंश प्रत्येक दिन सामाजिक संगठन,सामाजिक सेवा के लिए निकालना चाहिए।
उक्त अवसर पर मंदिर के पुजारी पं दीपक शर्मा,उपाध्यक्ष संतोष शर्मा,नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,संदीप चौरे, प्रीतम राजपूत,कुलदीप राजपूत,प्रद्युम चंसौरिया,चेतन सोनिया,अनमोल श्रीवास,आदित्य श्रीवास,प्रांजल चंसौरिया, तेज सिंह राजपूत एवं अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया।
जारीकर्ता
अनूप तिवारी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
नर्मदापुरम