जेसीआई खण्डवा में जेसी सप्ताह के लिए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा होंगे अतिथि
खंडवा। जेसीआई व्दारा 49 वे वर्ष में भी जेसी सुजाता मोरे, जेसी प्रिंस जिंदल व सेवा सप्ताह प्रभारी जेसी नागेश वालंजकर के नेतृत्व में 9 सितंबर से 15 सितम्बर तक जेसी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। आयोजन के शुभारंभ समारोह में अतिथि आमंत्रण हेतु प्रतिनिधि मंडल के रूप में जेसीआई के वरिष्ठ जेसी रणवीरसिंह चावला, जेसी सप्ताह प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष नागेश वालजकर, सचिव प्रिंस जिंदल, जेसी एल्युमिनी क्लब खण्डवा के अध्यक्ष हेमन्त मुंदड़ा एवं नारायण बाहेती भोपाल में मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से मिले, उन्हें जेसीस खण्डवा के कार्यो से अवगत कराते हुए जेसी सप्ताह शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु आमंत्रित किया।ंश्री देवड़ा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए 9 सितंबर को अपने आने की स्वीकृति प्रदान की।
Tags:
समाचार