इटारसी में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह : नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने जयस्तंभ पर किया ध्वजारोहण
नगरपालिका अध्यक्ष ने शिक्षा के क्षेत्र में शहर का गौरव बढाने वाले 31 युवाओं को किया सम्मानित
इटारसी। इटारसी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया।
जयस्तंभ चौक पर नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने इटारसी की जनता के नाम अपना संदेश दिया और शिक्षा के क्षेत्र में शहर का गौरव बढाने वाले 31 युवाओं और उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमओ रितु मेहरा, एसडीओपी विरेंद्र मिश्र, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति राकेश जाधव, एई मीनाक्षी चौधरी, पार्षद अमित विश्वास, राहुल प्रधान, तुलसा वर्मा, दिलीप गोस्वामी, कीर्ति दुबे, प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया , भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि देश आज मजबूत हाथों में है, आज हमारी सेना दुश्मन को घर में घूसकर मारती है। स्वेदेशी मिसाल की ताकत पूरा विश्व देख रहा है। उन्होंने कहा कि शानदार हाईवे बन रहे हैं, आज हम भोपाल व नागपुर कुछ घंटों में पहुंच जाते हैं, पहले यहां जाने में घंटो लग जाते थे। कार्यक्रम को भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एसडीओपी विरेंद्र मिश्र, टीआई गौरव बुंदेला, सीएमओ रितु मेहरा ने संबोधित किया। संचालन राहुल प्रधान और आभार सभापति राकेश जाधव ने व्यक्त किया।
शहर के इन गौरव का हुआ सम्मान
मोनू शर्मा, आईएफएस चयनित, डॉ निवेश शर्मा एसडीओ लोक निर्माण विभाग, अंकित कैथवास सहायक अनुभाग अधिकारी, डॉ अमन गुप्ता, बैतूल पदस्थ, हर्षिता पटेल भारतीय पेट्रोलियम संस्था िवज्ञान एवं प्रोधोगिक मंत्रालय में पदस्थ, कपिल पाटनकर एसबीआई, रुपल राजपूत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, जेनव खान, जसप्रीत कौर जुनैजा, साक्षी देवानी सीए परीक्षा उत्तीर्ण, सारांश श्रीवास्तव, रुपल भारवेश, अजुल महोबिया सीएस परीक्षा उत्तीर्ण, पूर्वी गुप्ता नीट, संस्कृति बनेटिया, गगन पटेल, यशराज उइके नीट परीक्षा उत्तीर्ण, राशि खाडे यीजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण, विपुल अग्रवाल, राज बामने, आदित्य नाग जेईई परीक्षा उत्तीर्ण, लव बडगोती अभियांत्रिकी स्नाक अभिक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण, आदित्य चौहान क्लैट परीक्षा उत्तीर्ण, राधिका राय राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण, मेघा पटेल बेचलर होम्योपैथिक मेडिकल सर्जरी में उत्तीर्ण, डॉ पलक सेन, सत्यम बाथरी कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्अ परीक्षा उत्तीर्ण, किरण यादव राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग परीक्षा उत्तीर्ण, पावनी चौरे राष्ट्रीय फैशन प्रोधोगिकी संस्थान परीक्षा उत्तीर्ण, रविंद्र मेहरा, कृषण कुमार एनईसीई टेस्ट बीएस इन डीएस एआई आईआईटी मद्रास।