वाराणसी में खुलेगा डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का परिसर
वाराणसी । डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कार्य परिषद की हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वाराणसी में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एक नए परिसर के रूप में प्रारंभ किया जाएगा। इस संदर्भ में कार्य परिषद के सदस्य दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने इस विषय पर ध्यान आकर्षण कराया कि पूर्व में ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वाराणसी में परिसर खोले जाने का आदेश निर्गत किया जा चुका है जिसे शीघ्र अमल में लाया जाए डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय सिंह जी ने इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अति शीघ्र वाराणसी में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का नया परिसर खोले जाने का आदेश निर्गत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया डॉ उत्तम ओझा ने इस पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि वाराणसी में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर खुल जाने से दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित होगा आज के दौर में शिक्षा पुनर्वास का सबसे सशक्त माध्यम है। इससे वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल, बिहार एवं मध्य प्रदेश के भी दिव्यांगजन लाभान्वित होगे माननीय मुख्यमंत्री जी एवं कुलपति जी द्वारा लिया गया यह निर्णय अत्यन्त सराहनीय एवं प्रसंसनीय है ।