ad

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की कृति का लोकार्पण हुआ


वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की कृति का लोकार्पण हुआ

नर्मदापुरम । प्रख्यात साहित्यकार एवं नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र की नवीन कृति ‘डॉ. देवेंद्र दीपक विमर्श के विविध आयाम’ का लोकार्पण  दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय, भोपाल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दुष्यंत संग्रहालय के अध्यक्ष रामराव वामनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर, संस्थापक माधवराव सप्रे संग्रहालय ने की।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. देवेंद्र दीपक के शतायु कामना वर्ष का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार गोकुल सोनी ने किया। अपने उद्बोधन में संस्कृति मंत्री लोधी ने कहा कि डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र अपनी विशिष्ट व्याख्यान शैली और गहन साहित्यिक दृष्टि के कारण प्रभावशाली वक्ता तथा गंभीर चिंतक के रूप में विशिष्ट पहचान रखते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ गीतकार नरेंद्र दीपक, अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलाधिपति प्रकाश बरतूनिया,  डॉ. सुधीर सक्सेना, रामवल्लभ आचार्य, डॉ. विनय राजाराम, डॉ. मनोज जैन, डॉ. मोहन तिवारी, सहित अनेक साहित्य मनीषी उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post