युवाम ने पथरोटा बड़ी नहर तल में अस्त-व्यस्त अवस्था में पड़ी हिंदू-देवी देवताओं की प्रतिमाओं का सम्मान पूर्वक निष्पादन किया
इटारसी । शहर इटारसी की निकटवर्ती ग्राम-पंचायत पथरोटा में बड़ी तवा नहर में हमारे हिंदू-देवी देवताओं, भगवान की प्रतिमाएं जो इस नहर में लोगों द्वारा पानी रहते विसर्जित की गई थी, लेकिन नहर के बंद होनें, पानी के समाप्त हो जाने के बाद वह प्रतिमाएं अस्त-व्यस्त अवस्था में नहर तल में पड़ी हुई थी, जिस पर युवाम सेवा भारती के सदस्यों का ध्यान गया, और आज प्रातःकाल युवाम सेवा भारती के सदस्यों नें उन प्रतिमाओं को वहां से सम्मान पूर्वक उठाकर उसी नहर किनारे स्वच्छ जगह में गहरा गड्ढा खोदकर उसमें उन प्रतिमाओं को रख उनका निष्पादन कार्य किया, मिट्टी में दबाया, युवाम सेवा भारती के नर्मदा पुरम जिला संयोजक आशीष भदौरिया ( मासाब ) ने बताया कि-हम सभी सनातनियों को यह समझना होगा कि-इस प्रकार से हम हमारे धार्मिक आस्था के केंद्र हमारे देवी-देवताओं, भगवान का अपमान भूलकर भी ना करें, अभी आने वाले समय, माह में हिंदू धर्म के प्रमुख धार्मिक त्यौहार गणेशोत्सव, दुर्गा उत्सव, दीपावली-लक्ष्मी पूजा, जैसे प्रमुख त्यौहार आने वाले हैं, इसलिये हम सभी मिलकर एक प्रण लें कि-पीओपी-POP से बनी प्रतिमाओं का बिल्कुल भी उपयोग नही करेंगे, एवं समाज के अन्य लोगों को भी इस विषय में प्रेरित करेंगे, पीओपी में ऐसे रासायनिक केमिकल्स उपस्थित होते है जिनसे जल एवं पर्यावरण प्रदूषित होता है, जिससे मानव एवं अन्य जीव-जंतु, पशुओं के स्वास्थ्य पर गहरा व घातक खतरा उत्पन्न होता है, प्रभाव पड़ता है, इसलिए हम पीओपी से निर्मित प्रतिमाओं का बिल्कुल भी उपयोग न करें, और जहां भी इस प्रकार से हमारे देवी-देवताओं, भगवान की प्रतिमाएं अस्त-व्यस्त हालत में दिखाई दे तो उनका सम्मान पूर्वक इसी प्रकार निष्पादन कार्य करें, यदि हो सके तो हम सभी अपनें घरों में ही बड़े जल पात्रों में प्रतिमाओं को विसर्जित करें, इससे जल व पर्यावरण प्रदूषित नही होगा । भदौरिया ने यह भी बताया कि-आने वाले माह में हमारे हिन्दू धार्मिक त्यौहारों के चलते युवाम सेवा भारती इसी विषय को लेकर एक बृहद स्तरीय जन-जागरूकता अभियान चलाएगा, एवं लोगों को इस संबंध में प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सेवा भारती पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे, युवाम सेवा भारती के इटारसी नगर संयोजक तुषार कोठारी, जिला युवाम सेवा भारती मीडिया प्रभारी मयूर मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।