बुढ़ी माता पर आयोजित भागवत कथा में निकली भोले बाबा की भव्य बारात
इटारसी । बुढ़ी माता मंदिर प्रांगण में आज कथा के तृतीय दिवस पर परम पूज्य श्री सुनिलानंद जी महाराज के मुखारविंद से आज माता सती और भगवान भोले नाथ का संवाद, माता पार्वती का जन्म, एवं भगवान् भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह की कथा सुन सभी श्रद्धालु जन भक्ति भाव से भाव विभोर हो गये। आज् सभी भक्तजन् भगवान भोलेनाथ की बारात मे नृत्य करते हुए शामिल हुए।
आज चतुर्थ दिवस के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जन्म की झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
अतः अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा श्रवण का लाभ उठाएं । कथा श्रवण में बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
Tags:
समाचार