इटारसी//युवाम सेवा भारती नर्मदापुरम ने छात्राओं को स्टेशनरी सामग्रियां वितरित की
इटारसी । युवाम सेवा भारती नर्मदापुरम के सदस्यों ने सेवा भारती के द्वारा ग्राम-धुरपन में संचालित आशा महेंद्र शुक्ल जनजातीय कन्या छात्रावास में 70-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्रियां-कॉपी, पेन, पेन्सिल आदि वितरित किए, इस कार्यक्रम में सेवा भारती, छात्रावास समिति के सदस्य श्री मनोज राय एवं युवाम सेवा भारती, नर्मदापुरम जिला संयोजक श्री आशीष भदौरिया ( मासाब ) के द्वारा छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र एवं आम दैनिक जन-जीवन से जुड़ी कई ज्ञानवर्धक, मोटिवेशनल, रोचक महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर युवाम सेवा भारती के इटारसी नगर संयोजक तुषार कोठारी, सदस्य रंजीत परदेशी, विनोद कुशवाह, आलोक तिवारी, तेजसिंह राजपूत, मीडिया प्रभारी मयूर मालवीय, छात्रावास अधीक्षिका दीपा जी, सहित सेवा भारती से जुड़े अन्य सदस्य गण व छात्रावास की छात्राएं मुख्य रूप से बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।