सदभावना मंच सदस्यों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस, मित्रता निभाने का लिया संकल्प
खंडवा। मित्रता जीवन का एक ऐसा रिस्ता है जो परिवारवाद, जातिवाद और भेदभाव से परे होकर निस्वार्थ रूप से दिलों में बसता है। मित्रता एक दूसरे की भावनाओ और विचारों से जुडने का सेतु है। आज के समय सच्चा मित्र मिलना मुश्किल है। यह बात सदभावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के मौके पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर बधाई देकर मिठाई खिलाते हुए कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मंच के उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे को पुष्प भेजकर मित्रता कायम रखने का सामूहिक संकल्प लिया। इस मौके पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, जगदीशचंद्र चौरे, सुरेंद्र गीते, केबी मंसारे, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, अशोक पारवानी, निर्मल मंगवानी, अर्जुन बुंदेला, कमल नागपाल, आकांक्षा सिसोदिया, नदीम रायल, मनीष गुप्ता, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सदस्य उपस्थित थे।