श्रीकृष्णचन्द्र रामचन्द्र दत्तात्रेय हनुमान मंदिर समिति ने तीस मेधावी छात्र/छात्राओं को पाँच पाँच हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान की
मैं अपने गृह ग्राम जाकर ऐसा पुनीत कार्य करूँगा - दर्शन सिंह चैधरी
धार्मिक संस्थाओं का सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में योगदान जरूरी - डाॅ सीतासरन शर्मा
इटारसी । श्रीकृष्णचन्द्र रामचन्द्र दत्तात्रेय हनुमान मंदिर समिति सोमवारा बाजार, पुरानी इटारसी के द्वारा श्री सीताराम सभा कक्ष में आयोजित एक भव्य समारोह मेें इटारसी नगर के कक्षा दसवी एवं बारहवी में परीक्षा उत्तीर्ण तीस मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया प्रत्येक छात्र/छात्रा को पाँच-पाँच हजार रूपये का चेक अतिथियों के द्वारा दिया गया ।
समिति के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के सूत्रधार जयकिशोर चैधरी ने आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि लोक न्यास मंदिर समिति के द्वारा योजना बनाकर इटारसी शहर के मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष डाॅ. सीतासरन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में भी हमारे से जुड़ी हुई मंदिर समितियों ने राशन किट वितरण का कार्य किया था। उनके मन में इच्छा थी कि मंदिर समिति मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाय समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके निर्णय को स्वीकृत किया। डाॅ शर्मा ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन का कार्य करना चाहिए , हम उसी दिशा में आगे बढ रहे है। उन्होने मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी ।
लोकसभा सांसद दर्शनसिंह चैधरी ने मंदिर समिति द्वारा छात्र/छात्राओं को मेधावी सम्मान दिये जाने पर बधाई दी और कहा कि मैं यहां से कुछ सीखकर जा रहा हूँ। हमारे गृह ग्राम में इस तरह का आयोजन हम करेंगे । सांसद चैधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव्य में बहुत बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में भी विकास की अपार संभावना है। आने वाले समय में इस क्षेत्र का नक्शा बदला हुआ मिलेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पगारे ने अपने संबोधन में कहा कि नर्मदापुरम जिले में पहली मंदिर समिति है जोकि पूरे शहर के स्कूलों के मेधावी छात्र/छात्राओं का नगद राशि देकर सम्मान कर रही है। उन्होने इस पुनीत कार्य के लिये समिति अध्यक्ष डाॅ. सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त किया ।
तीस छात्र/छात्राओं को पाँच पाँच हजार रूपये की राशि के चेक अतिथियों के द्वारा वितरित किये गये एवं पुष्प वर्षा कर छात्र/छात्राओं का स्वागत किया गया । इस अवसर पर संगीत में पीएचडी करने जा रही कु. राशि खाडे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कु. राशि खाडे के द्वारा हनुमान चालिसा का पाठ किया गया ।
आभार प्रदर्शन समिति सदस्य अशोक मालवीय एवं संजय शुक्ला द्वारा किया गया । इस अवसर पर मंच पर वरिष्ठ भाजपाना नेता पीयूष शर्मा, नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राहुल चैरे, पुरानी इटारसी भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंयक मेहतो, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, छोटे वीर चैधरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नगर पालिका सभापति राकेश जाधव, कुलदीप रघुवंशी, डाॅ. पी.एम. पहाडिया, मंदिर समिति के सचिव मुन्ना मेहतो, कोषाध्यक्ष नीलेश चैघरी, प्रबंधक राजू बैस सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं एवं उनके पालक मौजूद थे ।