शासकीय एमजीएम कॉलेज इटारसी जन भागीदारी समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न
इटारसी । शासकीय एमजीएम कॉलेज इटारसी जन भागीदारी समिति की वार्षिक बैठक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदा पुरम के लोकप्रिय विधायक डॉ सीता शरण शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ नीरज जैन अध्यक्ष जन भागीदारी समिति की अध्यक्षता में संपन्न जिसमें छात्रों के हित एवं कॉलेज के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। छात्रों के लिए 6:5 करोड रुपए से निर्मित ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा शासन से सहमति प्राप्त हो चुकी है , एमबीए पाठ्यक्रम की शिक्षा शीघ्र प्रारंभ होगी एवं छात्रों को अन्य नए विषयों की शिक्षा भी इसी वर्ष से प्रारंभ की जा रही है । नए कंप्यूटर, R O वॉटर, इनवर्टर वाणिज्य भवन में उपलब्ध कराए जाएंगे जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा,सौंदर्यकारण एवं इमारत की मरम्मत को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता जन भागीदारी के प्रभारी डॉ अरविंद शर्मा सहित कालेज के अन्य प्रोफेसर जनवरी समिति के सदस्य गण विशेष रूप से उपस्थित थे।