अंग्रेजों के समय का बारुद खाना पी डब्लू डी ने बनाया था लेकिन स्टोर रुम जर्जर हालत में होने के कारण वार्डवासियों ने तोड़ने की मांग की
सिवनी मालवा । बानापुरा में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में अंग्रेजों के समय का बना बारूदखाना में पी डब्लू डी व्दारा समान रखने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था जो कि अब खंडहर हो चुका है पी डब्लू डी के अधिकारियों ने उसे नीलामी कर दिया है और उस में रखे समान को दूसरी गोदामों में रख दिया है लेकिन इस खंडहर हो चुके बारुद खाना ( स्टोर रुम) के कारण वार्डवासियो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वार्डवासियों ने इस मामले में पूर्व में भी पी डब्लू डी एसडीओ को बोला था लेकिन उन्होंने को कार्रवाई नहीं की एवं वर्तमान पी डब्लू डी एसडीओ रामप्रसाद शर्मा को भी कई बार बोलने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई खंडहर पडे गोदाम में जहरीले कीड़े मकोड़े घूमते रहते हैं लगातार हों रही बारिश के कारण जहरीले कीड़े मकोड़े इस में घुस जाते हैं जिससे वार्डवासियों एवं छोटे बच्चों को डर दहशत बनी रहती है वार्डवासियों ने इस खंडहर गोदाम को तोड़ने की मांग की है जिससे जहरीले जीव जंतुओं से वार्डवासियों को छुटकारा मिल सके।