विहिप डोलरिया प्रखंड का अभ्यास वर्ग नर्मदेश्वर मंदिर में सम्पन्न
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद प्रखंड डोलरिया जिला नर्मदापुरम का अभ्यास वर्ग नर्मदेश्वर शंकर मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत का उद्बोधन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ उन्होंने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर आचारपद्धति समझाकर तीन बार ॐ का उच्चारण करवाया और जयघोष लगवाए उन्होंने कहा कि अब संगठित होने का समय आ गया है क्योंकि विधर्मी जनसंख्या जिहाद पर उतर आया है। हमें जातियों में न बंटकर एक रहना है।
इटारसी प्रखंड उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया ने बताया कि प्रांत एवं जिला स्तर पर अभ्यास वर्ग लगने के बाद अब प्रखंड स्तर पर वर्ग लगने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है और रीति नीति की जानकारियां प्राप्त होने से संगठन कार्य में समझदारी बढ़ती है।
उक्त अवसर पर डोलरिया प्रखंड अध्यक्ष अंकित सिंह राजपूत,आयुष राजपूत, अरुण राजपूत,जितेंद्र राजपूत,अतुल राजपूत,बंटी राजपूत,सिद्धांत बाथरी,उत्तम मालवीय व मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बहनें जिसमें निर्मला राजपूत, सीता राजपूत,रचना राजपूत, दुर्गा मालवीय,ऋषिका मालवीय,प्रीति मालवीय, रक्षा मेहरा आदि उपस्थित रहीं।
जारीकर्ता
अनूप तिवारी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम