हिंदू समाज को सुदृढ़ बनाकर संगठित जागृत करना हमारा उद्देश्य विहिप भरलाए खंड स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न
सिवनी मालवा । विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस अवसर पर भरलाए खंड समिति में स्थापना दिवस कार्यक्रम किया गया उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद खंड प्रभारी उदय लोवंशी ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ग्रामीण उपाध्यक्ष कम्मू गौर नगर सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले सह समरसता प्रमुख बलराम विश्वकर्मा नगर सह संयोजक देव बाथब ने भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने उसके स्वतंत्वों मानबिन्दुओं तथा जीवन मूल्यों की रक्षा ओर संवर्धन करने विदेशस्थ से संपर्क स्थापित कर उन्हें मजबूत उनकी सहायता करने जो व्यक्ति भारत में विकसित जीवन मूल्यों में आस्था रखता है या जो स्वयं को हिंदू कहता है वह हिंदू है राठौर ने कहा कि धार्मिक मूल्यों की रक्षा करने ही विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्णजन्माष्टमी को मुंबई के बालसंदीपनि आश्रम में पूज्य ऋषियों मनीषियों गुरु गोलवलकर स्वामी चिन्मयानंद आदि महापुरुषों के मार्गदर्शन में हुई स्थापना काल से ही हिंदू समाज के वैभव को खड़ा करने में बड़ा ही योगदान हिंदुत्व धर्म संस्कृति की रक्षा करने हम सब लगे हुए है और निश्चित रामराष्ट्र के लिए संकल्पित भी है कार्यक्रम का संचालन विहिप खंड प्रभारी उदय लोवंशी ने किया ग्रामीण उपाध्यक्ष कम्मू गौर ने आभार व्यक्त किया विश्व हिंदू परिषद भरलाए खंड समिति के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदय लोवंशी नमन लोवंशी राज लोवंशी तरूण राठौर नीरज लोवंशी ऋतिक लोवंशी शुभम लोवंशी रामभरोसे लोवंशी कृष्णा लोवंशी प्रणव लोवंशी विपिन लोवंशी राज वासोतिया राहुल लोवंशी गुलशन लोवंशी अतुल लोवंशी शिवांशु के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण नागरिक जन ग्रामवासी उपस्थित थे।