ad

रंगबिरंगी आतिशबाजी के मध्य मां दुर्गाधाम मंदिर का मना 19 वां स्थापना दिवस : महामाई के जयकारों से गुंजायेमान हुआ क्षेत्र


 

रंगबिरंगी आतिशबाजी के मध्य मां दुर्गाधाम मंदिर का मना 19 वां स्थापना दिवस : महामाई के जयकारों से गुंजायेमान हुआ क्षेत्र

खंडवा। किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में शारदीय नवरात्र पंचमी के शुभ अवसर पर मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस क्षेत्र विधायक कंचन मुकेश तंवे की विशेष उपस्थिति में महाकाकड़ा आरती एवं भजन संध्या के साथ मनाया गया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर में पंचमी रविवार 27  सितम्बर को महाकाकड़ा आरती एवं गगनभेदी आतिशबाजी के मध्य बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा मिल्क केक काटकर मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया। आयोजन में क्षेत्र की 9 नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा मां शेरावाली के विभिन्न रूप धारण कर मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई। इस दौरान उपस्थित क्षेत्र विधायक कंचन तंवे, प्रमिला शर्मा, प्रिती वर्मा के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट द्वारा महामाई की आठ आरतियों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर नगर के जाने-माने भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक  ईश्वर चंद पुरिया, राधेश्याम वर्मा, दीपक तांबट, धीरज नेगी, अशोक पारवानी, अर्जुन बुंदेला, संजय मुदीराज आदि द्वारा कराओके ट्रैक पर गरबा गीतों के साथ ही सज धज कर बैठी मां शेर पर ओर मंद मंद मुस्काए, आओ भक्तों नजर उतारे कहीं मां को नजर न लग जाए आदि मनमोहक भक्तिमय गीतों पर देर रात तक बारिश के मध्य उपस्थित मातृशक्ति जमकर झूमी। इस मौके पर माता स्वरूप कन्याओं द्वारा मिल्क केक काटकर मां दुर्गा जी को चुनरी ओढ़ीई गयी। वही परंपरानुसार नन्ही मुन्नी बालिकाओं एवं मातृशक्ति द्वारा सुंदर गरबों की प्रस्तुतियां भी हुई। विधायक कंचन तंवे एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर साकल्ले को शाल श्रीफल एवं मोतियों की माला भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र के लालू राठौड़ एवं अनिश हेरी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रमेशचंद्र राठौर, सुधाकर चौंरे दादा, राधेश्याम राठौर, सुधीर साकल्ले, कौशल मेहरा, आशीष अग्रवाल, शिवनारायण लाड, सोहन मालवीय, राजू चतुर्वेदी, प्रेम डायने, हेमंत मंगवानी, खैमचंद जेठवानी, निर्मल मंगवानी, संजय पाठक, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, नीलम मेहरा, गिरिजा राठौर, कलाबाई यादव, पंजिता गाठे, वंदना राठौर, मंजू भगत, चिंकी जया खंडेल, संध्या शर्मा, नेहा, ज्योति मंगवानी, अंकिता, निकिता चावडा, झुमका बाई, ऐनी हेरी, मिली राठोड, सिध्देश लाड़, श्री राठौड़, जानकी अग्रवाल, शिवांश, शिवी लाड़, खुशी, डिम्पी मेहरा, नेतिक खंडेल, सौम्य लाड़, आरती, कनक, अंजूला चित्तौडे, माधुरी, सोनू लाड़, मीरा लाड़, धानी चावड़ा, खूशबू राठौर, कुमकुम उपाध्याय, मां दुर्गा धाम महिला मंडल की मातृशक्ति सहित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post