स्व. मनीष शंकर शर्मा जी की स्मृति में सम्पन्न हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
इटारसी। कैरियर हॉस्पिटल भोपाल द्वारा मुस्कान संस्था, इटारसी के सहयोग से स्व. मनीष शंकर शर्मा जी की स्मृति में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा ने स्व. शर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव श्री कृपा शंकर शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भवानी शंकर शर्मा, पूर्व विधायक पं. गिरजा शंकर शर्मा, कैरियर कॉलेज भोपाल के डायरेक्टर मनीष राजोरिया तथा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. अनुपम मालवीय, डॉ. अनिकेत चौहान, डॉ. प्रभुल्ला परमार्थ, डॉ. निलेश बन्सोड़ एवं डॉ. सरिता अग्रवाल ने मरीजों को परामर्श एवं उपचार प्रदान किया। बड़ी संख्या में मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ एवं पैथोलॉजी जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
शिविर में सिवनी मालवा नपाध्यक्ष रिंकू जैन, भाजपा जिला महामंत्री ज्योति चौरे, मंडल अध्यक्ष राहुल चोरे, समाजसेवी मधु शुक्ला, सुधीर गोठी, सुनील बाजपेयी, जगदीश मालवीय, टीटू सलूजा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने बताया कि शिविर में लगभग 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले अरुण शर्मा एवं वैभव शर्मा का आभार स्मृति चिन्ह भेंट कर व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कैरियर कॉलेज भोपाल के डायरेक्टर मनीष राजोरिया ने कहा कि अब हम इटारसी शहर में लगातार ऐसे आयोजन कर पीड़ित मानवता की सेवा करेंगे।