वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में निर्णय 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर कार्यक्रम होगा
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मंच अध्यक्ष डॉ विनोद सीरिया की अध्यक्षता में गोठी धर्मशाला में संपन्न हुई ।
राष्ट्रगान जन गण मन के सामूहिक गायन के साथ बैठक आरंभ हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बतलाया कि बैठक के आरंभ में माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों एनपी चिमानिया, गोविंद दीक्षित ,सीपी ठाकुर, टी आर चौलकर का जन्म दिवस कार्यक्रम मनाकर बधाई और उपहार सामग्री भेंट की गई गई ।
डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ने कहा कि मंच प्रतिबर्षानुसार इस बर्ष भी 2 अक्टूबर नगर पालिका के सहयोग से गांधी स्टेडियम की गांधी प्रतिमा के समक्ष गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती का कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित करेगा। कार्यक्रम के समापन के उपरांत स्वच्छता का संदेश देने वाली रैली निकाली जावेगी।
चतुर्भुज काब्जा छात्रवृत्ति वितरण का कार्य आगामी अक्टूबर 25माह में संपन्न किया जाएगा।
कार्यक्रम को सुधीर गोठी, सुशील शर्मा, डॉ एके शुक्ला,टीआर चौलकर , गोविंद दीक्षित,अरूण कुमार मेहतो आदि ने संबोधित किया।
सीपी ठाकुर ने योगासन का महत्व बतलाते हुए जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पांच "प " पानी,पसीना, पेशाब, पाद, पाखाना पर विशेष ध्यान रखने की बात को बताया।कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय मंडलोई ने किया।बैठक में सुषमा परमहंस सीपी ठाकुर, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे ,डॉ के एस उप्पल,डॉ एके शुक्ला , डॉ के सी साहू, सुधीर गोठी, राजकुमार दुबे,एनआर अग्रवाल, सुशील शर्मा, गोविंद दीक्षित ,सुरेश रघुवंशी, सुनील बाजपेई ,अरुण मेहतो, शिवनारायण बुधोलिया ,घनश्याम दास मित्तल, अशोक सक्सेना , टीआर चौलकर , विजय शंकर द्विवेदी, जयप्रकाश अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।