लतामंगेशकर संगीत महाविद्यालय की विशेष उपलब्धि ,एकसाथ 5 विद्यार्थियों का संगीत शिक्षक में चयन
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के एकमात्र भारतरत्न लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि प्राप्त की है , महाविद्यालय प्राचार्या डॉ उषा अग्रवाल ने बताया कि एकसाथ पांच विद्यार्थियों का चयन शासन में संगीत शिक्षक के रूप में हुआ है ।
इसमें गायन , वादन और नृत्य विधा शामिल है । निलेश बाथम और संजय प्रधान ( दोनों तबला ) मोनिका तोमर और निकिता जटिया ( दोनों कथक नृत्य ) ओर आयुषी जोशी ( गायन ) संगीत शिक्षक चयनित हुए हैं । इसके पूर्व भी संगीत महाविद्यालय से गायन में राहुल सोनी की केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति हुई है।
उल्लेखनीय है कि संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, प्राचार्या डॉ उषा अग्रवाल एवं गायन वादन तथा इंस्ट्रूमेंट्स विशेषज्ञ टीचर्स के प्रयासों से तबला वादन , सितार वादन, कथक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से संगीत छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मंदसौर जिले का नाम गौरवान्वित किया है ।
यहां निरन्तर सांगीतिक शास्त्रीय संगीत सुगम संगीत लोक संगीत के साथ नृत्य विधा, वाद्य यंत्रों का शिक्षण जैसी गतिविधियां जारी है और अच्छे परिणाम मिल रहे हैं ।
इस बार एकसाथ पांच विद्यार्थियों को संगीत शिक्षक चयनित होने पर प्राचार्या डॉ उषा अग्रवाल, जनभागीदारी समिति पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, जन परिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, प्रेस क्लब संरक्षक श्री ब्रजेश जोशी , मारवाड़ी युवा मंच सचिन दिलीप सेठिया, संगीत महाविद्यालय व्याख्याता डॉ अल्पना गांधी , अंतर्राष्ट्रीय तबला आर्टिस्ट निशांत शर्मा , हारमोनियम शिक्षक अतुल साकेत दीपक राव नृत्यांगना श्रीमती सन्नाली शर्मा, आशीष जैन राजमल गन्धर्व सार्थक संस्था चेयरमैन डॉ उर्मिला सिंह तोमर अखिल भारतीय साहित्य परिषद अध्यक्ष नरेंद्र भावसार सचिव नंदकिशोर राठौड़, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , मंदसौर विधायक विपिन जैन, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति पूर्व अध्यक्ष आकाशवाणी कलाकार ललित कुमार बटवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, विश्वास दुबे , पी जी कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. जे एस दुबे, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी सहित अन्य ने इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।
चयनित संगीत शिक्षकों ने महाविद्यालय के गुरुजनों के मार्गदर्शन और दी गई उत्कृष्ट साधना के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया है ।