रामलीला में केवट संवाद और भरत मिलाप से दर्शक हुए भावुक
इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में चल रहे श्रीराम लीला एवं दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आज इटारसी के विभिन्न मंचों पर रामलीला के मार्मिक प्रसंगों का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। आज श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ पार्षद गीतांजलि चौधरी और उनके पति मनीष चौधरी ने भगवान का पूजन-अर्चन करके किया।
मार्मिक कथाओं का मंचन
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में आयोजित रामलीला में श्री बालकृष्ण लीला संस्थान वंदावन के कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज यहां लक्ष्मण-निषाद संवाद, श्रीराम-केवट संवाद, दशरथ मरण, और भरत मिलाप जैसे हृदयस्पर्शी प्रसंगों का मंचन किया गया। कलाकारों ने हर प्रसंग में जान फूंक दी, विशेषकर केवट संवाद और दशरथ मरण के दृश्य बेहद मार्मिक रहे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि रामलीला महोत्सव के अंतर्गत बड़ी संख्या में दर्शक भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित प्रसंगों को देखने पहुंच रहे हैं।
वनगमन की तैयारी
वहीं, पुरानी इटारसी के वीर सावरकर मैदान में आयोजित रामलीला में जगदंबा मंडल सतना के कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण प्रसंगों का मंचन किया। मंच पर दशरथ की श्रीराम को राजा बनाने की प्रतिज्ञा, अयोध्या में राज्याभिषेक की तैयारी, कैकई-मंथरा संवाद जैसे प्रसंगों को दर्शाया गया। मंचन में श्रीराम वनगमन की तैयारी, श्रीराम-कौशल्या संवाद, और श्री लक्ष्मण सुमित्रा संवाद के दृश्य दिखाए गए, जहां वन जाने से पूर्व श्रीराम अपनी माताओं से विदा लेते हैं।