ad

नगर निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में मूर्तिकारों एवं व्यवसायियों का हुआ सम्मान


नगर निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में मूर्तिकारों एवं व्यवसायियों का हुआ सम्मान

खंडवा। नगर निगम सभागृह में नगर निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन, अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, श्री सोमनाथ काले तथा आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता एवं निर्देशन में मूर्ति निर्माण प्रशिक्षकों, आईईसी कार्यकर्ताओं, मूर्तिकारों एवं व्यवसायियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 50 से अधिक मूर्तिकार एवं व्यवसायी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से हुआ। मंच संचालन कर रहे सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे ने सर्वप्रथम एमआईसी सदस्य श्री सोमनाथ काले को आमंत्रित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी मूर्तिकारों और व्यवसायियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबने इतने कम समय में निगम और पर्यावरण को इस पहल के ज़रिए जो सहयोग दिया है, वह वास्तव में सराहनीय है।

प्रशिक्षण और नि:शुल्क प्रतिमा निर्माण

इसके पश्चात मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेन्द्र जोहरी ने बताया कि इस वर्ष मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद उनकी टीम ने नि:शुल्क 250 से अधिक मिट्टी की गणेश प्रतिमाएँ निर्मित कर नगरवासियों को वितरित कीं।

अध्यक्ष एवं आयुक्त का संदेश

अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया कि पीओपी की मूर्तियाँ जलाशयों एवं जीव-जंतुओं के लिए गंभीर खतरा हैं, क्योंकि ये जल में आसानी से विलय नहीं होतीं और लंबे समय तक प्रदूषण फैलाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी की प्रतिमा न केवल पर्यावरण-अनुकूल है, बल्कि भगवान गणेश के प्रति सच्ची श्रद्धा का प्रतीक भी है। आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने कहा कि “इस वर्ष 75% से अधिक मूर्तिकारों और व्यवसायियों ने मिट्टी की प्रतिमाएँ बनाईं और बेचीं। आगामी वर्ष हमारा लक्ष्य 100% रहेगा और इसे हम दृढ़ता से पूरा करेंगे।” उन्होंने साथ ही नगर निगम द्वारा बनाए गए कृत्रिम विसर्जन कुंडों की जानकारी साझा की और अपील की कि सभी नागरिक मिट्टी की मूर्तियों का उपयोग करें और विसर्जन केवल कृत्रिम कुंडों में करें।

सम्मान समारोह

 सम्मान समारोह का आयोजन में मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेन्द्र जोहरी सहित अनेक मूर्तिकारों और समूहों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से अर्पणा सोनाने (दिव्यांग छात्रावास में प्रशिक्षण दिया ), एनआरएलएम महिला मंडल: रेखा बाई, चेतन प्रजापति (राधे-राधे सेल्फ हेल्प ग्रुप), राकेश पन्नालाल, मधुरी राजेश, शुभम प्रजापति, राहुल प्रजापति, गौतम प्रजापति, गोपाल प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, विजय प्रजापति, महेश प्रजापति, सुनील प्रजापति, श्याम प्रजापति, दिलीप प्रजापति, अश्विनी प्रजापति, पवन प्रजापति, शारदा प्रजापति, दीपक प्रजापति, संजय लक्ष्मण प्रजापति, धर्मेन्द्र प्रजापति, आर्यन प्रजापति, मुकेश प्रजापति, हिमांशु प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, प्रभु प्रजापति, प्रकाश वमन प्रजापति, आकाश वर्मा, सोनिया माली प्रजापति, दीपक चौधरी, देवेंद्र सैनी सहित अन्य नाम शामिल हैं।

समारोह के अंत में एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव ने सभी मूर्तिकारों, व्यवसायियों, प्रशिक्षकों एवं मंचासीन अतिथियों का उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post