राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हो रहे अनेक कार्यक्रम
शासकीय कन्या महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों से गूँजा सेवा भाव
इटारसी । शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा गोदग्राम सोनासावरी, महाविद्यालय के परिसर एवं नजदीकी क्षेत्र में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक गतिविधियों के माध्यम से “सेवा पखवाड़ा” मनाया जा रहा है । इस दौरान डॉ नेहा सिकरवार एवं प्रिया कलोशिया के निर्देशन में स्वच्छता रैली एवं शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता अभियान, श्रीमती पूनम साहू एवं तरुणा तिवारी के निर्देशन में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण व्याख्यान डॉ मुकेश चंद्र बिष्ट एवं डॉ श्रद्धा जैन के निर्देशन में जैविक खेती पर जागरूकता रैली एवं किसानों के साथ चर्चा, श्री स्नेहांशु सिंह एवं डॉ. शिखा गुप्ता के निर्देशन में सामाजिक कुरीतियों पर व्याख्यान एवं नुक्कड़ नाटक, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ संजय आर्य, एवं श्रीमती शोभा मीणा के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में श्रमदान एवं जागरूकता रैली गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की गई। सेवा पखवाड़ा के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों के उन्मुखीकरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह खत्री एवं एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश जोठे उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने कहा कि इन गतिविधियों से छात्राओं में सेवा भाव, सामाजिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण की गहरी समझ विकसित होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन अधिकारी डॉ दिग्विजय सिंह खत्री जी ने कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज सेवा का संस्कार देती है और उनके व्यक्तित्व को जिम्मेदार बनाती है।प्राध्यापक मुकेश जोठे ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है।एनएसएस प्रभारी डॉ. भावना यादव ने कहा कि स्वयंसेवकों ने सेवा पखवाड़े में जिस उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लिया, वह महाविद्यालय की सामाजिक भूमिका को सशक्त करता है। कार्यक्रम के संचालक डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता केवल कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे जीवन शैली का हिस्सा बनाना होगा, तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित प्रकृति मिल सकेगी।कार्यक्रम में डॉ. भावना यादव के द्वारा छात्राओं को शपथ दिलाई गई। आभार प्रदर्शन डॉ. संजय आर्य के द्वारा किया गया। इन आयोजनों में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एनएसएस. स्वयंसेवकों और छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। सेवा पखवाड़े की सफलता ने छात्राओं में सेवा भावना, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की चेतना को और सशक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी श्री रविंद्र चौरसिया, करिश्मा कश्यप, मंथन दुबे तथा छात्राएं उपस्थित रही।