नवरात्रि के पावन पर्व पर श्याम भजन का आयोजन
सिवनी मालवा । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के पथ पर चलने वाले श्याम परिवार द्वारा 30 सितंबर दिन मंगलवार को होशंगाबाद नाके के पास आयोजन रखा गया है । कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक भोपाल से हार्दिक राठी एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक सिवनी मालवा से बलराम रघुवंशी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी ।
कार्यक्रम में श्याम बाबा का अलौकिक के श्रृंगार किया जाएगा बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा बाबा के समक्ष जोत जलाई जाएगी संयुक्त नवदुर्गा महोत्सव समिति बानापुरा ने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधारकर बाबा के दर्शन भजन का लाभ लें।
Tags:
समाचार