ad

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता और गति पर जोर


 नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्ता और गति पर जोर

इटारसी।  नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सहायक अभियंता श्रीमती मीनाक्षी चौधरी और सब इंजीनियर आदित्य पांडे के साथ शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गति, गुणवत्ता और डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया।
एसडीआरएफ नाला निर्माण : जलभराव से मिलेगी मुक्ति
अध्यक्ष पंकज चौरे ने सबसे पहले 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बन रहे एसडीआरएफ नाले के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस नाले का निर्माण राधा कृष्ण मार्केट, वार्ड नंबर 31 की गलियों, अग्रवाल स्कूल के सामने और समरसता नगर सहित मार्केट क्षेत्र के गंभीर जलभराव की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान, अध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उन नागरिकों से भी अपील की, जिनका अतिक्रमण नाले के रास्ते में आ रहा है, कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए और परियोजना समय पर पूरी हो सके। इस नाले के बन जाने से इन सभी क्षेत्रों की जनता को जलभराव की समस्या से स्थाई रूप से राहत मिलेगी।
वार्ड 19 और 6 में नाली-सड़क निर्माण का निरीक्षण
इसके बाद, अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 19 में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड पार्षद राहुल प्रधान उनके साथ थे। नाली की बनावट तिरछी होने पर उन्होंने तकनीकी टीम और ठेकेदार को नाली को सीधा बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में, वह वार्ड क्रमांक 6 पहुंचे, जहां पार्षद जिम्मी कैथवास के साथ नीलकंठ कॉलोनी में निर्माणाधीन सीसी रोड का जायजा लिया। सड़क की उत्कृष्ट गुणवत्ता की तारीफ करते हुए भी उन्होंने ढाल (स्लोप) ठीक न होने पर असंतोष जताया और उसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए ताकि जल निकासी सही तरीके से हो सके।
बंगालिया में 200 परिवारों को मिलेगी राहत
अध्यक्ष ने बंगलिया में बन रही नई नाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस नाली के निर्माण से यहां रहने वाले लगभग 200 परिवारों को जल निकासी की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी।
इन सभी निर्माण कार्यों के प्रारंभ होने पर स्थानीय जनता ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का आभार व्यक्त किया है। यह पहल शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post