रेशम केंद्र बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड से सम्मानित
नर्मदापुरम । केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संचालित अभियान "मेरा रेशम मेरा अभिमान" कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय रेशम बोर्ड के 76वें स्थापना दिवस पर अनुसंधान प्रसार केन्द्र / राज्य रेशम विभाग, नर्मदापुरम के संयुक्त प्रयासों से "मेरा रेशम मेरा अभिमान" कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर ‘बेस्ट डिस्ट्रीक्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बैंगलूरू स्थित डॉ. बाबू राजेन्द्र प्रसाद अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र, में आयोजित समारोह में श्री पी वी दिनेश कुमार, वैज्ञानिक-वी द्वारा अवार्ड प्राप्त किया गया। वैज्ञानिक-वी ने कहा कि यह सफलता मेहनत, समर्पण और बेहतर समन्वय का परिणाम है। तथा अधिक किसानों को रेशम उद्योग से जोड़ने का संकल्प दोहराया।
आगे उन्होंने कहा कि यह अवार्ड राज्य रेशम विभाग के जिला रेशम अधिकारी रविन्द्र सिंह, प्रक्षेत्र अधिकारी श्याम कुमार यादव, बनखेड़ी क्षेत्र एवं अधीनस्थ कर्मचारिगण तथा केन्द्रीय रेशम बोर्ड के वरिष्ठ तकनीकी सहायक श्री गमेेर सिंह कितावत, श्री अर्जुन सिंह साथ ही रेशम उद्योग से जुड़े किसानों का भरपूर सहयोग रहा। "मेरा रेशम मेरा अभिमान" कार्यक्रम के अन्तर्गत नर्मदापुरम जिले में कुल 8 कार्यक्रम में 340 किसानों ने सहभागिता प्रदान की।