"हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान" संकल्प पत्र का वाचन हुआ
सिवनी मालवा । मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों, में शैक्षणिक गुणवत्ता, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, अनुशासन, पर्यावरण सौंदर्भ, छात्रों के चरित्र निर्माण, सेवा, समर्पण, संस्कार तथा भेदभाव रहित वातावरण निर्माण की दृष्टि से दिनांक 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के विचार एवं भाव को लेकर विद्यालय के शिक्षक तथा अध्ययनरत छात्र एक साझा संकल्प का वाचन विकासखंड सिवनी मालवा में किया गया।
विद्यालय परिसर की स्वच्छता, अनुशासन तथा प्रेरणास्पद वातावरण बनातें हुए विद्यालय की सम्पदा-संसाधन को राष्ट्रधन मानते हुए इनका संरक्षण कर भेदभाव रहित शिक्षण, आत्म विकास एवं चरित्र निर्माण, सेवा समर्पण के प्रति ध्यान आकृष्ट करने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में संकल्प पत्र का वाचन प्रार्थना के किया गया अत्तः सम्पूर्ण प्रदेश में विद्यार्थी एवं शिक्षक सामूहिक उत्तरदायित्व के बोध से अपने-अपने विद्यालय को श्रेष्ठ एवं उत्तम श्रेणी का विद्यालय निर्मित करने हेतु संकल्पवान हों इस हेतु समस्त विद्यालय को उपरोक्त संकल्प पत्र के वाचन कार्यक्रम हेतु लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर भोपाल, मध्यप्रदेश से निर्देश प्राप्त हुए थे मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला-नर्मदापुरम के द्वारा विकासखंड सिवनी मालवा में संकल्प पत्र एवं फ्लेक्स वितरित किए गए तथा संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने संकल्प लिया संकल्प में निम्नलिखित बिंदुओं का वाचन करते हुए संकल्प लिया गया "हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान"
(विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का साझा संकल्प)
1️⃣हम, इस विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक, यह संकल्प लेते हैं कि -
2️⃣हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे।
3️⃣हम विद्यालय के सम्पदा-संसाधन तथा समय को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण और विवेक-पूर्वक उपयोग करेंगे।
4️⃣हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएँगे, जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समभाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।
5️⃣हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं; अपितु चरित्र-निर्माण, आत्मविकास और समाज-सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।
6️⃣हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं अपितु संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।
7️⃣हम यह दृढ संकल्प लेते हैं कि -
"हमारा विद्यालय - हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र-निर्माण का आधार है।"
राष्ट्र के हित में शिक्षा,
शिक्षा के हित में शिक्षक
शिक्षक के हित में समाज,
के लिए कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा विकासखंड नोडल अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी प्राचार्य शासकीय पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा एवं सहायक नोडल अधिकारी शासकीय नवीन हाईस्कूल सिवनी मालवा सुरेंद्र कुमार पाटिल नियुक्त किए गए, विकासखंड के उक्त कार्यक्रम हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगेश मनोहरे ने संकल्प कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दिशा निर्देश प्रदान की ।