करवा चौथ के उजीने में 112 सुहागन महिलाओं को टीका लगाकर सुहाग का सामान दिया
सिवनी मालवा । करवा चौथ का पावन पर्व पर सुहागन महिलाओं द्वारा मनाया जाता है इस दिन सुहागन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए चौथ माता का व्रत किया जाता है इस व्रत में सुहागन महिलाओं उपवास रखती है अपने पति के लिए सुहाग का पूरा सामान पहनकर सजा सवरा जाता है सुहागन महिलाओं द्वारा चौथ माता की पूजा कर चांद की पूजा की जाती है थाली दीपक एवं चलनी लेकर सुहागन महिलाओं द्वारा चांद की पूजा कर चलनी से चांद को एवं अपने पति को देखा जाता है चांद की पूजा के बाद ही व्रत खत्म कर भोजन करती है इस अवसर पर सात सुहागन महिलाओं स्वाति सचिन माहेश्वरी उमा अनिल माहेश्वरी नीतिका निर्मल सारडा श्वेता चंद्रमोहन साबू मयंका नितेश अगर रिचा मयंक अग्रवाल सुजी दिपेश अग्रवाल द्वारा सामूहिक रुप से उजीना सीताराम मंदिर में किया गया जिसमें 112 सुहागन महिलाओं को भोज दिया गया उसके पश्चात टीका लगाकर सुहाग का सामान दिया गया।