शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत भारतीय गुरुकुल परंपरा विषय पर "रंगोली" प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
इटारसी । शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में युवा उत्सव के अंतर्गत आज भारतीय गुरुकुल परंपरा विषय पर *"रंगोली"* प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. भावना यादव एवं कु. करिश्मा कश्यप उपस्थित थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. तनु मैथिल, द्वितीय स्थान कु. भूमि राठौर तथा तृतीय स्थान कु. सृष्टि आरभी ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने कहा कि छात्राए युवा उत्सव की विधाओं में भाग लेकर सास्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ रही है जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का विकास हो रहा है। युवा उत्सव प्रभारी पूनम साहू ने बताया कि युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्म विश्वास की भावना जागृत करना है जिससे वह अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत कर अपना नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा एक समग्र ज्ञान प्रणाली है जो मानव जीवन के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक पहलुओं का सर्वांगीण विकास करता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कु. तनु मैथिल जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी प्राध्यापकों का योगदान रहा। अंत में निर्णायकगणों एवं विजेता छात्राओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीश परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, श्री अनिल मोहबे, कु. प्रिया कलोसिया, कु. तरुणा तिवारी एवं छात्राएं उपस्थित थी।
प्राचार्य
डॉ. आर. एस. मेहरा