ad

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वार्ड 19 में सड़क और वार्ड 5 में नाली निर्माण का निरीक्षण


 

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वार्ड 19 में सड़क और वार्ड 5 में नाली निर्माण का निरीक्षण

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मंगलवार को शहर के विभिन्न वार्डों में जारी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 19 में सांसद निधि से निर्मित हो रही सीसी रोड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मजबूती को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि नागरिकों को लंबे समय तक सुविधा मिल सके।

वार्ड क्रमांक 19 में सीसी रोड का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। यह सड़क लंबे समय से स्थानीय निवासियों की मांग रही थी। बरसात के मौसम में सड़क पर कीचड़ और पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी। अब सड़क निर्माण पूरा होने के बाद नागरिकों को अपने घरों तक पहुंचने में आसानी होगी और क्षेत्र की सुंदरता में भी वृद्धि होगी।

इसी क्रम में अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड क्रमांक 5 में नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि नाली निर्माण ऐसा हो जिससे बारिश के समय जलभराव की समस्या न रहे। इस गली में वर्षों से बरसात के दौरान पानी भरने से नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब सीसी नाली बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी और क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था बेहतर होगी।

निरीक्षण के अवसर पर सब इंजीनियर मयंक अरोरा, पार्षद राहुल प्रधान, पार्षद कुंदन गौर, राजेश चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

वार्ड नंबर 19 में सड़क और वार्ड नंबर 5 में नाली निर्माण शुरू होने पर नागरिकों ने विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के प्रति आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post