मानस लीग चैम्पियंस 2025 के परिणाम घोषित : इटारसी के छात्र प्रिंस कुमार शर्मा नर्मदापुरम जिले में प्रथम
इटारसी ।।ऋषिकुल गुरुकुल नर्मदापुरम के द्वारा विगत कई वर्षों से श्री रामचरितमानस पर आधारित मानस लीग चैम्पियंस 2025 के परिणाम आज घोषित हुये जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, मालवीयगंज इटारसी के छात्र प्रिंस कुमार शर्मा नर्मदापुरम जिले में प्रथम आये हैं।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिले भर के समस्त स्कूलों के हज़ारों विद्यार्थी भाग लेते हैं। लिखित प्रश्नपत्र एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होता है। संचालन समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि प्रिंस के अग्रज और सरस्वती शिशु मंदिर इटारसी के छात्र रहे श्री मोनू शर्मा इस वर्ष UPSC परीक्षा में IPS चयनित हुये हैं।
छात्र की इस उपलब्धि पर सरस्वती शिक्षा समिति, समस्त विद्यालय परिवार एवं सहपाठियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
विस्तृत समाचार -
मानस लीग चैम्पियंस 2025 के परिणाम घोषित।इटारसी0 ऋषिकुल गुरुकुल नर्मदा पुरम के द्वारा आयोजित मानस लीग चैम्पियंस 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। संयोजक वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर तीन छात्र प्रथम आए हैं । जिसमे प्रज्ञान स्कूल के छात्र आयुष्मान शर्मा एवं आशुतोष शर्मा सरस्वती स्कूल के प्रिंस कुमार प्रत्येक को प्रमाण पत्र, रामचरितमानस एवं तीन हजार पांच सौ रुपये की राशि दी जावेगी। इसी तरह प्रज्ञान स्कूल की कुमारी प्रिया शर्मा एवं गुरु नानक स्कूल की कनकेश्वरी दुबे द्वितीय स्थान पर रही है इनमें से प्रत्येक को पच्चीस सो रुपये प्रमाण पत्र एवं श्री रामचरितमानस प्रदान की जावेगी। एकलव्य स्कूल की कुमारी गोरी राजावत एवं नालंदा स्कूल के श्रील ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे इनको भी प्रमाण पत्र श्री रामचरितमानस एवं प्रत्येक को एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जावेगी। इटारसी तहसील स्तर पर कुमारी आराधना कटारे सन एकैडमी स्कूल प्रथम विजेता रही है इनको ₹1000 की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस प्रदान की जावेगी तहसील स्तर पर द्वितीय कुमारी सलोनी अहिरवार गवर्नमेंट एमजीएम कॉलेज इटारसी रही है इनको सात सौ रुपये की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की जावेगी। एमजीएम कॉलेज की कुमारी रेखा बरगले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है इनको ₹500 की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की जावेगी। रामपुर तहसील स्तर पर कुमारी लोमंती विश्वकर्मा शहीद इंदर गिरी स्कूल प्रथम स्थान पर रही है। इनको एक हजार रुपयों की राशि, प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस प्रदान की जावेगी। इसी स्कूल की कुमारी रागनी पाल द्वितीय स्थान पर रही है इनको सात सौ रुपये की राशि रामचरितमानस एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी स्कूल की कुमारी वेदिका तिवारी तृतीय स्थान पर रही है इनको पांच सौ रुपये, प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की जावेगी। केसला तहसील स्तर पर कुमारी अवनी सक्सेना शासकीय उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय केसला प्रथम स्थान पर रही है इनको एक हजार रुपयों की राशि ,प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की जावेगी। इसी स्कूल की कुमारी शिवानी घोषी द्वितीय स्थान पर रही है इनको सात सौ रुपयों की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की जावेगी इसी स्कूल की कोमल श्रीवास तृतीय स्थान पर नहीं है इनको पांच सौ रुपयों की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की जावेगी। संयोजक वैभव शर्मा ने बताया कि इटारसी का मुख्य समारोह 12 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित होगा । जितने भी छात्र-छात्रा साक्षात्कार हेतु आए थे वह सभी प्रावीण्य सूची में शामिल है उन सभी को भी सम्मानित किया जावेगा। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे द्वारा की जावेगी।