ad

मानस लीग चैम्पियंस 2025 के पुरस्कार वितरित : जिस देश के हाथ में रामायण हो वह देश कभी पराजित नहीं हो सकता - डॉक्टर शर्मा


मानस लीग चैम्पियंस 2025 के  पुरस्कार वितरित : जिस देश के हाथ में रामायण हो वह देश कभी पराजित नहीं हो सकता - डॉक्टर शर्मा

इटारसी। ऋषिकुल गुरुकुल नर्मदा पुरम के द्वारा आयोजित मानस लीग चैम्पियंस के पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि  विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने कहा कि जिस देश के हाथ मे रामायण हो उसे कोई पराजित नही कर सकता।कार्यक्रम कु अध्यक्ष ता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे ने मानस लीग प्रतियोगिता को सनातन संस्क्रति के लिए महत्वपूर्ण बताया। संयोजक वैभव शर्मा ने मानस लीग के 9 वर्षों की यात्रा का व्रतांत बताया।अतिथियों ने पुरुस्कार वितरित किये जिसमे प्रज्ञान स्कूल के छात्र आयुष्मान शर्मा एवं आशुतोष शर्मा सरस्वती स्कूल के प्रिंस कुमार प्रत्येक को प्रमाण पत्र, रामचरितमानस एवं तीन हजार पांच सौ रुपये की राशि दी । इसी तरह प्रज्ञान स्कूल की कुमारी प्रिया शर्मा एवं गुरु नानक स्कूल की कनकेश्वरी दुबे द्वितीय स्थान पर रही है इनमें से प्रत्येक को पच्चीस सो रुपये प्रमाण पत्र एवं श्री रामचरितमानस प्रदान की । एकलव्य स्कूल की कुमारी गोरी  राजावत एवं नालंदा स्कूल के श्रील ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे इनको भी प्रमाण पत्र श्री रामचरितमानस एवं प्रत्येक को एक हजार रुपये की राशि प्रदान की। इटारसी तहसील स्तर पर कुमारी आराधना कटारे सन एकैडमी स्कूल प्रथम विजेता रही है इनको ₹1000 की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस प्रदान की  तहसील स्तर पर द्वितीय कुमारी सलोनी अहिरवार गवर्नमेंट एमजीएम कॉलेज इटारसी रही है इनको सात सौ रुपये की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की  एमजीएम कॉलेज की कुमारी रेखा बरगले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है इनको ₹500 की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की । रामपुर तहसील स्तर पर कुमारी लोमंती विश्वकर्मा शहीद इंदर गिरी स्कूल प्रथम स्थान पर रही है। इनको एक हजार रुपयों की राशि, प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस प्रदान की । इसी स्कूल की कुमारी रागनी पाल द्वितीय स्थान पर रही है इनको सात सौ रुपये की राशि रामचरितमानस एवं प्रमाण पत्र प्रदान  । इसी स्कूल की कुमारी वेदिका तिवारी तृतीय स्थान पर रही है इनको पांच सौ रुपये, प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की । केसला तहसील स्तर पर कुमारी अवनी सक्सेना शासकीय उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय केसला प्रथम स्थान पर रही है इनको एक हजार रुपयों  की राशि ,प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की  इसी स्कूल की कुमारी शिवानी घोषी द्वितीय स्थान पर रही है इनको सात सौ रुपयों की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की  इसी स्कूल की कोमल श्रीवास तृतीय स्थान पर नहीं है इनको पांच सौ रुपयों की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस भेंट की  संयोजक वैभव शर्मा ने  जितने भी छात्र-छात्रा साक्षात्कार हेतु आए थे वह सभी  प्रावीण्य सूची में शामिल है उन सभी को भी सम्मानित किया जावेगा। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा एवं Eकार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे ने की।सभी सहयोगियों को भी पुरस्कार दिए गए। संचालन भूपेंद्र विष्वकर्मा ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post