80 तोला सोने और मुकुट से हुआ करुणाधाम की माता महालक्ष्मी का श्रृंगार
भोपाल । शरद पूर्णिमा के अवसर पर करुणाधाम आश्रम में, 5 क्विंटल खीर का वितरण एम्स अस्पताल और करुणाधाम आश्रम में किया गया।
वहीं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
इसी अवसर पर माता महालक्ष्मी के श्रृंगार के लिए दुबई के एक भक्त ने स्वर्ण मुकुट दान किया।
Tags:
समाचार