भीलाखेड़ी मंडल में संघ शताब्दी वर्ष पथ संचलन निकला
इटारसी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भीलाखेड़ी मंडल का पथसंचलन निकाला गया। जिसमें मंडल के विभिन्न ग्रामों भीलाखेड़ी, बैगनिया, घुगवासा, बीसरोडा आदि के 70 स्वयंसेवकों ने घोष की धुन पर कदम ताल करते हुए गांव की गलियों में भ्रमण किया। ग्राम के हृदय स्थल भागीरथ बाबा की समाधि पर युवा शक्ति द्वारा स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला बौद्धिक प्रमुख नर्मदा प्रसाद यदुवंशी ने संघ की स्थापना एवं पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए संघ की 100 वर्ष की यात्रा में "पंच परिवर्तन" कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली एवं नागरिक शिष्टाचार का पालन करने की बात कही।
.jpg)
.jpg)