राष्ट्रीय पोषण माह का समापन हुआ
केसला । आठवां राष्ट्रीय पोषण माह मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा था इसी के तहत आज दिनांक 16/ 10 25 को महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना केसला के सेक्टर पथरोटा एक मैं आई टी आई पथरोटा में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन किया गया पर्यवेक्षक चेतना ढीवरे द्वारा बताया गया कि आईटीआई प्रिंसिपल श्री तनवीर कुमार नंदनवार एवं ऍम एल अमरोही की सहमति से आईटीआई के विद्यार्थियों को पोषण माह की विस्तृत में जानकारी दी आज की थीम जंक फूड जागरूकता सत्र मोटापा एवं सी बी इ गतिविधि पर आधारित थी जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को जंक फूड जैसे मैगी पास्ता बर्गर नूडल्स चिप्स कुरकुरे एवं पैकेट बंद फ़ूड को खाने में न शामिल करने की सलाह दी पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि जंक फूड के सेवन से मोटापा बढ़ता है जो आगे चलकर महामारी का रूप लेगा बच्चों को कम नमक शक्कर तेल का उपयोग अपने खाने में कम करें तथा ज्यादा सेवन से इससे होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत में जानकारी दी उन्हें मोटे अनाज जैसे ज्वार बाजरा मक्का रागी कोदो कुटकी आदि का सेवन अपने खाने में अधिक से अधिक करें आईटीआई से राहुल कटारिया द्वारा छात्रों को पौष्टिक आहार हरी साग सब्जी एवं मौसमी फल खाने की बारे में बताया अंत में सभी को राष्ट्रीय पोषण माह की शपथ दिलाई कार्यक्रम में आईटीआई स्टाफ से अर्पिता राजपूत रश्मि सूर्यवंशी राजकुमार राहुल कटारिया एवं पंकज दुबे उपस्थित थे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपा सरोज नीति आरती कीर्ति उपस्थित रहे।
.jpg)
