कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा मुहूर्त खरीदी शुरू
सिवनी मालवा । दीपावली के त्योहार पर बंद हुई मंडी का मुहूर्त कर व्यापारियों द्वारा कारोबार शुरू किया गया इस अवसर पर व्यापारियों द्वारा कांटों की पूजा अर्चना कर आतिशबाजी की गई भावांतर योजना के अंतर्गत मंडी में सोयाबीन खरीदी का शुभारंभ किया गया कृषि उपज मंडी में 733 कुंटल सोयाबीन की रही पहले दिन 40 किसानों ने अपना माल बेचा इसमें भावांतर योजना के अंतर्गत 14 किसानों द्वारा 363कुन्टल एवं अपंजीकृत 27 किसानों द्वारा 370 कुंटल सोयाबीन बेचा गया मंडी सचिव रामदीन ईमने ने बताया किसानों को उचित मूल्य एवं उचित व्यवस्थाएं प्रदान की जाएगी जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी विजय राय मंडी सचिव रामदीन ईमने सचिन महेश्वरी संजीत अग्रवाल संजू मोदी रजनीश जयसवाल मनोज जैन विपुल सारडा अमन राठौर सौरव खडलोया भूरा राठौर सुनील मालवीय अखिलेश जिनोदिया निखिल जैन सोनू अग्रवाल आशु शर्मा मदन राठौर सतीश यादव निक्की साहू सहित व्यापारी एवं मंडी कर्मचारी उपस्थित थे ।
.jpg)
