इटारसी व्यापार महासंगठन की बैठक का आयोजन किया गया
इटारसी। स्थानीय सिंधु भवन सिंधी कॉलोनी में इटारसी व्यापार महासंगठन की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में सभी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया कि शहर में जो कैमरा लगाने का प्लान बनाया गया था वह अभी व्यापारियों में सहमति न बनने के कारण आगे बढ़ा दिया गया है एवं इस वर्ष दीपावली मिलन कार्यक्रम जो 9 नवंबर को आयोजित किया गया था वह निरस्त कर दिया गया है इसके साथ ही जिन भी व्यापारियों को कभी कोई किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी होती है एवं उसे संगठन का साथ चाहिए वह इटारसी व्यापार महा संगठन को लिखित में या फोन के माध्यम से अध्यक्ष से संपर्क कर सकता है उसके बाद अध्यक्ष उचित कार्रवाई के लिए संगठन को साथ लेकर उसे व्यापारी क्षेत्र में कार्य करेगा बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष विक्रांत बडकुल एवं आभार युवा अध्यक्ष अर्जुन भोला ने किया इस बैठक में संयोजक धर्मदास मिहानी, अध्यक्ष मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष विक्रांत बडकुल, संरक्षक मोहन लाल चेलानी, मोहन लाल मोरवानी, राजू सोनी, वासु खुरानी, कैलाश नालानी, अन्टू भाटिया, रमेश साहू सलोनी, लक्ष्मण खुरानी,ओम सोनी, सोनू परयानी ,नंद लाल चेलानी, मप्पन लालवानी,युवा अध्यक्ष अर्जुन भोला, सचिन संदेश अग्रवाल, समीर खान, अर्जुन पांडे, आशीष मैट्रिक ,मिथिलेश गोस्वामी, अमन अग्रवाल आदि व्यापारी साथी उपस्थित थे।
.jpg)
