कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा मुहूर्त पूजा कर कारोबार शुरु किया
इटारसी । कृषि उपज मंडी में दीपावली के अवसर पर 5 दिन के3 अवकाश के बाद व्यापारियों द्वारा दूज मुहूर्त पर कारोबार शुरू किया गया।
इस अवसर पर पंडित नरेंद्र शास्त्री द्वारा पूजा की गई। पूजा के दौरान सभी ने आरती उतार कर भगवान का स्मरण किया सभी व्यापारियों ने अपने-अपने तोल कांटों पर कुमकुम लगाकर एवं माला पहनाकर पूजा कर आतिशबाजी की तत्पश्चात सभी उपज में मंडी कर्मचारियों एवं व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर माल की खरीदी शुरू की गई। खरीदी मुहूर्त धाने से शुरू किया गया धाने 11071रुपये बिका कृषि उपज मंडी में धान की आवक 6000 बोरा मक्का 4000बोरा गेहूं 1500 बोरा सोयाबीन 600 बोरा चना 200 बोरा थी इस अवसर पर सतीश अग्रवाल सांवरिया प्रदीप तोतला रमेश चांडक अनिल राठी संतोष ओसवाल विजय राठी प्रदीप मालपानी आशीष दुबे विनीत राठी मनोज चांडक पंकज अग्रवाल मटल्लू अग्रवाल अजय खन्ना रितेश शर्मा आशु अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल कम्मू अग्रवाल मनोज अग्रवाल अशोक मालवीय नारायण चांडक मनीष अग्रवाल टीपू अग्रवाल अशोक शर्मा देवेंद्र पटेल सहित मंडी कर्मचारी उपस्थित है।
.jpg)
