तीन अपहृत बालिकाओं को तलाश कर जीआरपी इटारसी ने रीवा पुलिस को सौंपा
इटारसी । दिनांक 28-10-25 को रीवा पुलिस से सूचना प्राप्त हुई की थाना सोहागी जिला रीवा की तीन अपहृत बालिका राजकोट तरफ जाने वाली किसी ट्रेन में बैठकर जा रही हैं । सूचना पर से ASI गया प्रसाद, आरक्षक अमित कुशवाहा और अमित अमित कौशिक द्वारा पूरे स्टेशन परिसर इटारसी एवं राजकोट तरफ जाने वाली ट्रेनों में अपहृत बालिकाओं की तलाश की गई। तलाश के दौरान तीनों अपहृत बालिकाएं प्लेटफार्म नंबर दो पर मिली जिन्हें रीवा पुलिस के आने तक जीआरपी थाना इटारसी के महिला डेक्स में सुरक्षित बैठाया गया एवं रीवा पुलिस के आने पर उपरोक्त बालिकाओं को रीवा पुलिस को सपोर्ट किया गया।
Tags:
समाचार
.jpg)
