ad

राज्यसभा सांसद माया नारौलिया ने किया पुरस्कारों का वितरण


 

राज्यसभा सांसद माया नारौलिया ने किया पुरस्कारों का वितरण        

नर्मदापुरम । मां भवानी उत्सव समिति, पंचवटी फेस 2, नर्मदापुरम में राज्यसभा सांसद माया नारौलिया ने नवरात्र महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों  को पुरस्कार प्रदान किए। पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारौलिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वप्रथम राज्यसभा सांसद ने माता रानी सरकार की पूजा अर्चना की, तत्पश्चात समिति के संरक्षक नरोत्तम सिंह चौहान, संयोजक नारायण सिंह चौहान, अध्यक्ष प्रभात पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम दीक्षित, बलवंत सिंह चौहान, सचिव योगेन्द्र श्रीवास्तव, हरिसिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे, महिला प्रतिनिधि श्रीमती माया सिंह, श्रीमती सविता दुबे,पदमा पांडेय ने सांसद का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया, कार्यक्रम में सांसद माया नारौलिया को शाल श्रीफल चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।    इस अवसर पर कार्यक्रम में कालोनी की बिटिया जिसने विभिन्न देशों के राष्ट्रपतिओं के पोरटेड चित्र चित्रकला  के माध्यम से बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने पर  अर्पिता उपाध्याय एवं कक्षा दसवीं , बारहवीं में प्रावीण्य सूची में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस आयोजन का विशेष आकर्षण कालोनी के सेवा निवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान समारोह था, जिसमें राजेन्द्र भावसार, महेंद्र सिंह तोमर,मन मोहन सिंह परिहार,डी.एस.गढ़वाल,श्री राठौड़ जी को सेवा निवृत्त होने पर सम्मानित किया गया।       

कार्यक्रम में कालोनी के मंदिर परिसर में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु राशि प्रदान करने तथा कालोनी की विभिन्न समस्याएं हल करने और कालोनी को नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शामिल करने के लिए सांसद महोदया को मेनेजमेंट समिति सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा, सांसद ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए राशि प्रदान करने,समस्याएं हल कराने और कालोनी को नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शामिल कराने का आश्वासन दिया।               

कार्यक्रम में कालोनी के निवासीगण, महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष डॉ हरिओम दीक्षित, आभार प्रदर्शन सचिव योगेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post