ad

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में विशाल नगर अन्नकूट महोत्सव सोमवार को : मौसम के विपरीत होने पर भी अनुकूल प्रसादी का वितरण होगा यदि पानी गिरता है तो श्रद्धालु छाता लेकर घर से आएं


 

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में विशाल नगर अन्नकूट महोत्सव सोमवार को : मौसम के विपरीत होने पर भी अनुकूल प्रसादी का वितरण होगा यदि पानी गिरता है तो श्रद्धालु छाता लेकर घर से आएं

इटारसी। नगर के लकड़गंज में स्थित श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में प्रति वर्ष  अनुसार विशाल नगर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है अन्नकूट की प्रसादी सायन्काल 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक वितरित की जावेगी। विपरीत मौसम होने पर भी प्रसाद वितरण होगा श्रद्धालु छाता लेकर आए। अन्नकूट महोत्सव के संयोजक भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, संरक्षक दीप अरोरा, शेखर पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू ,कोषाध्यक्ष दीपक जैन ,उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, विनीत चौकसे, अमित सेठ दरबार, अमित मौर्य ,संगठन सचिव घनश्याम तिवारी, सुरेंद्र राजपूत, सहसचिव प्रवीण अग्रवाल, सुनील दुबे शिक्षक ,ओमप्रकाश कैथवास, सदस्य गणों में मांगीलाल पड़िहार, नैतिक अग्रवाल, वंश अरोरा,  गोपाल नामदेव, दीपक मेहरा, मयंक कलोसिया, पंडित सत्येंद्र पांडेय,  पंडित पीयूष पांडेय, विजय मालवीय के द्वारा आयोजन की अंतिम तैयारी की जा रही है। लगभग दस हजार श्रद्धालुओं को महिला एवं पुरुष वर्ग में अलग-अलग प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई हैम दानदाताओं को प्रसाद घर पहुचा कर दिया जाएगा। जिन किसान परिवारों के द्वारा अन्नदान गया है, उन्हें भी प्रसाद गांव में ही उनके घर पहुँचा कर दिया जाएगा। अलग-अलग 15 टीमें कार एवं स्कूटर के द्वारा भोजन प्रसादी वितरण दानदाताओं एवं कृषक परिवार तक वितरण का कार्य करेंगे। प्रशासन एवं पुलिस समिति के सेवको के साथ शांति व्यवस्था एवं ट्रैफिक की व्यवस्था देखेंगे। संयोजक भूपेंद्र विश्वकर्मा ने महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि कीमती जेवर एवं रुपए लेकर प्रसादी लेने नहीं आए यह घर पर ही सुरक्षित रखकर आए। प्रसादी भोजन वितरण का समय निश्चित है,  अपने घर से बर्तन भी ला सकते हैं और उतना ही भोजन प्रसाद प्राप्त करें जितनी आवश्यकता है। नगर के समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है सोमवार को श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज पहुंचकर भगवान की प्रसादी प्राप्त करें।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post