कुबेर वाटिका में गरबा का आयोजन हुआ
सागर. विजयादशमी के पावन पर्व पर पटकुई स्थित कुबेर वाटिका में गरबा का आयोजन श्रीमती सुष्मिता ठाकुर एवं श्रीमती सुचि गुरु द्वारा किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं ने भाग लिया। कोरियोग्राफर अजय सिंह ने मनमोहक गरबा तथा डांडिया कराया. कार्यक्रम में अनीय गोस्वामी द्वारा की गई एन्करिंग ने समा बांध दिया.
श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ में श्रीमती प्रतिभा अनिल विका जी ने गरबे की विशेषता और उसके सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
Tags:
समाचार