कुमारी ईशाना खान मोहम्मद कबीर खान को विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सम्मानित किया
इटारसी विगत दिवस सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने न्यू यार्ड में मस्जिद हुदा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में तवानगर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कुमारी ईशाना खान को वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने एवं कक्षा 12वीं में 78% अंक लाने पर सम्मानित किया वहीं केंद्रीय विद्यालय आयुध नगर मैं कक्षा दसवीं के छात्र मोहम्मद कबीर खान को राज्य स्तर पर 100 एवं 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल एवं 86% अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्जिद कमेटी के सदर एम अली विशेष अतिथि मुस्ताक अहमद हेमराज सिसोदिया मौलाना मोहम्मद जाने आलम पैट्रिक साहू थे कार्यक्रम का संचालन शेख फारूक ने किया आभार सोहेल खान कमेटी के सचिव शेख यूनुस ने बताया अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उपलब्धियां बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले 125 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।