ad

निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का 290 मरीजों ने लाभ उठाया



निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का 290 मरीजों ने लाभ उठाया

इटारसी । बापू प्रवास स्मृति कक्ष समिति गोठी धर्मशाला ट्रस्ट , वरिष्ठ नागरिक मंच एवं नगर कथा इटारसी के संयुक्त तत्वाधान में ब्लेस्ड डॉक्टर क्लीनिक एवं नमामि डेंटल क्लीनिक के सहयोग से गोठी धर्मशाला में आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर से 298  मरीजों‌ ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।

कार्यक्रम में विधायक डॉ सीता सरन शर्मा , लोकस्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉ विनोद सीरीया, वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, हेमंत शुक्ला,डॉ आर दयाल मंचासीन हुए।

 महात्मा गांधी की प्रतिमा को सूत की मालाएं पहनाकर कार्यक्रम आरंभ हुआ।

स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक सुधीर गोठी ने दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ शर्मा जी ने निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इसमें  निम्न आए वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जांचे करवा कर चिकित्सा लाभ उठाने में सहायता मिलती है। इस पावन कार्य के आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।

 इस अवसर पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श देने वाले चिकित्सकों डॉ सुनील देवानी डॉ नीलम देवानी एवं डॉक्टर पी एम पहारिया को स्मृति चिन्ह ने भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सहयोगी स्टाफ  मुकेश देवानी ,शशांक पटेरिया, सूरज नागवंशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेई ने किया एवं आभार विनीत चौकसे ने माना।

शिविर में 298 मरीजों ने उपस्थित हो कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांचे करवा कर चिकित्सीय परामर्श पाया।

शिविर में रक्तचाप की 298 शुगर की 250 लिपिड़ प्रोफाइल की 54 लंग्स टेस्ट की 150 बीएमडी टेस्ट की 130 एचजीएस टेस्ट 120 दंत रोग के 100 थायराइड 50 की जांचें हुई।

कार्यक्रम प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बतलाया कि लिपिड प्रोफाइल, थायराइड आदि जांचों की रिपोर्ट दो दिन बाद मरीजों द्वारा पंजीयन के समय लिखवाए गए मोबाइल नंबरों पर प्रेषित कर दी जावेगी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post