ad

मशहर गायक किशोर कुमार की स्मृति होगी ताजा : निनाद सिंगर्स ग्रुप इटारसी प्रस्तुत करेगा एक गीतों भरी शाम : नर्मदांचल के चुनिंदा गायक देंगे प्रस्तुति


 

मशहर गायक किशोर कुमार की स्मृति होगी ताजा  : निनाद सिंगर्स ग्रुप इटारसी प्रस्तुत करेगा एक गीतों भरी शाम : नर्मदांचल के चुनिंदा गायक देंगे प्रस्तुति

 इटारसी नर्मदापुरम । विश्व विख्यात हरफनमौला गायक और मध्यप्रदेश की शान.*किशोर  कुमार* की स्मृति में निनाद ग्रुप द्वारा आगामी 12 अक्टूबर रविवार को इटारसी के ऑडिटोरियम में नर्मदांचल के चुनिंदा गायकों द्वारा किशोर दा को श्रद्धांजलि स्वरूप गीतों भरी शाम का आयोजन किया जा रहा है।...उक्त संबंध में निनाद ग्रुप के संस्थापक एवं संरक्षक एड. रमेश साहू एवं निनाद सिंगर्स के संरक्षक जितेन्द्र ओझा की प्रेरक उपस्थिति में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी पत्रकारों को दी गई। रोटरी क्लब इटारसी,इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी, सबकुछ वाले श्याम मनोहर पंसारी और अन्य प्रायोजकों के सहयोग से आयोजित गीतोभारी शाम का पोस्टर जारी किया गया।.. कार्यक्रम का टाइटल -  "गीत गाता हूँ मैं...... A tribute to Kishore da" होगा।

...निनाद सिंगर्स ग्रुप, जो इटारसी की एकमात्र रजिस्टर्ड संस्था है, के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया ने बताया कि विश्व विख्यात गायक किशोर कुमार की स्मृति में हम सन 2003 से एक कार्यक्रम हर वर्ष करते आ रहे है जिसमें सभी गीत संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है।....

संस्था सचिव अमिताभ बैस ने जानकारी दी कि 8 मेल और 2 फीमेल सिंगर्स कुल 25 गीतों की फिक्स ट्रैक पर तैयारी कर रहे हैं। बड़ी एल ई डी स्क्रीन कार्यक्रम को भव्यता के लिए लगाई जा रही है। हिट गीतों के चयन और रोज़ाना प्रैक्टिस का दौर जारी है। ..

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post